कच्छी धर्मशाला में स्वर्गीय लायन कुसुम सर्राफ की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा निशक्तजनों को भोजन कराया गया

विदिशा शहर का नाम समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। लायंस क्लब पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इसी क्रम में शहर के सफल व्यापारी, समाजसेवी एवं जानी-मानी हस्ती एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती लायन कुसुम सर्राफ की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के निशक्त जनों को प्रातः 11:00 बजे कच्छी धर्मशाला में उनके परिजनों द्वारा भोजन कराया गया। सायं काल में हरि वृद्ध आश्रम में असहाय गरीब लोगों को भी भोजन आपके परिवार द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर आपके लायंस क्लब के साथी भी शामिल रहे। जिसमें लायंस क्लब के साथियों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया। छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, निशांत सर्राफ, प्रशांत सर्राफ, विक्रांत सर्राफ, लिओ रविकांत सर्राफ, संगीता सोनी, निकिता सोनी, सुचिता सोनी, अंकिता सोनी, हर्षिता सोनी, लायन अर्चना सोनी, लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, लायन शाश्वत शर्मा, स्वर्णा सोनी,