खबरमध्य प्रदेश
कायस्थम द्वारा यम द्वितीया महोत्सव पर श्री चित्रगुप्त जी और कलम दवात की पूजा की गई
भोपाल 3 नवंबर । कायस्थम भोपाल द्वारा आज पुराने भोपाल के फतेहगढ़ स्थित श्री धरनी धर मंदिर में श्री चित्रगुप्त भगवान की विधिवत पूजा अर्चना , हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कायस्थम संस्था के सदस्यों ने कलम दवात का पूजन भी किया। हवन और श्री चित्रगुप्त भगवान की आरती के बाद कायस्थजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था के प्रलय श्रीवास्तव, मुकुल अस्थाना, अभय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अजय भटनागर, सुभाष रायजादा, सुशील श्रीवास्तव, देशदीप सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव शुभम अस्थाना, सुरभि अस्थाना, सुधीर निगम ,रश्मि सक्सेना,प्रियंका श्रीवास्तव, वंदना खरे , प्रो.रेखा श्रीवास्तव, उदय श्रीवास्तव,राजेंद्र त्रिपाठी, आकांक्षा गौड़, श्रीमती शशि गौड़ आदि उपस्थित थे।