देश में एक तिथि एक पंचांग लागू होना चाहिए : पंडित प्रकाश गौतम
छठवां दो दिवसीय कालिदास राष्ट्रीय महर्षि ज्योतिष सम्मेलन का समापन

भोपाल। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की कवायद तेजी से चल रही है। लेकिन गुरु कराएंगे 2027 में लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव। यह भविष्यवाणी उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री (दर्जा) डॉ. नंदकिशोर पुरोहित ने मौपकास्ट भोपाल में आयोजित दो दिवसीय कालिदास राष्ट्रीय महर्षि ज्योतिष सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रह तेज गति से चल रहा है। ज्योतिष इसकों पहले ही प्रमाणित कर चुका है। हमारे यहां एक साल का पंचांग उपलब्ध है। आगामी जो चुनाव होगा वह महाभारत बेस पर होगा। प्रधानमंत्री मोदी को स्वयं से लड़ना है। विपक्ष तब भी कमजोर रहेगा।
एस अवसर पर पंचांगकर्ता पंडित प्रकाश गौतम ने कहा कि देश में एक तिथि एक पंचांग जल्दी से लागू होना चाहिए। दिल्ली से पधारी दीप्ति सालवान ने शिवोहम की महिमा की व्याख्या करते हुए कहा कि शिवोहम एक महामंत्री है इसे सभी लोगों को करना चाहिए। सम्मेलन के आयोजक एवं ज्योतिष मठ संस्थान के संचालक पंडित विनोद गौतम ने कहा कि आगामी सिंहस्थ में भोपाल से 1100 ब्राह्मण जाएंगे।
350 विद्वानों को किया सम्मानित
दो दिनी सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों के 350 ज्योतिषाचार्यों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सिंदूर थीम रही चर्चा में
दो दिनी सम्मेलन में महिला व पुरुष ज्योतिषाचार्यों ने सिंदूर वस्त्र धारण कर शक्ति को प्रदर्शित किया। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। सम्मेलन में मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस मौके पर लक्ष्मी पूजन विधान पत्रिका का विमोचन किया गया।