एजुकेशनमध्य प्रदेश
एक दीपक: जरुरतमंदों के नाम, कैरियर कालेज में मनाई गई दिवाली
भोपाल।करियर कॉलेज (ऑटोनॉमस) भोपाल के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना और आश्रय एन.जी.ओ. द्वारा “हैप्पी दिवाली” कैंपियन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थिंयों, फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ के द्वारा पुराने कपड़े एकत्र किए गए जिसे मिठाई और पटाखों के साथ जरूरतमंदों को बांटे जायेंगे,जिसमें लगभग 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्राध्यापकों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर इस अवसर पर बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने का उद्देश्य युवाओं मैं सेवा भाव जागृत करना और को समाज के उस तपके से जोड़ना है जो वास्तव में जरूरतमंद है।