खबर
लाल किले के पास कार में धमाका, 1 व्यक्ति की मौत, कई गाड़ियों में लगी आग,



राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में अचानक धमाका हो गया. धमाके के बाद कार में आग लग गई. लाल किले के गेट नंबर 1 के पास कार में धमाका हुआ है. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, आस पास की 3 और गाड़ियों में आग लग गई. मौके पर तुरंत कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.
सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में धमाका हुआ. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, एक पार्क की हुई कार में विस्फोट की कॉल मिली थी. धमाके के बाद पास में खड़ी 3 से 4 गाड़ियों में आग लग गई और वे जलकर खराब हो गईं.
शुरुआती जांच में शक है कि यह CNG सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे की पहली कॉल फायर स्टेशन को शाम 6 बजकर 56 मिनट (IST) पर मिली. इसके बाद इसी घटना की कई और कॉल आने लगीं. बताया जा रहा है कि धमाका जिस जगह हुआ, वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है.
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाका होने की कॉल मिली थी. धमाके के बाद पास खड़ी 3 से 4 गाड़ियों में भी आग लग गई, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा.