खबरदेशराजनीतिक

एक बेटा सीएम, दूसरा पीएम बनने में लगा है’, अमित शाह का लालू-राबड़ी और सोनिया पर करारा प्रहार

‘एक बेटा सीएम, दूसरा पीएम बनने में लगा है’, अमित शाह का लालू-राबड़ीऔर सोनिया पर करारा प्रहार

सार

Bihar Electins 2025: बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के बीच मुंगेर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू-राबड़ी और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया।

विस्तार

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुंगेर के नौवागढ़ी खेल मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं, वहीं सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश में हैं। ऐसे लोग देश और बिहार का विकास क्या करेंगे?

लालू-राबड़ी शासनकाल पर कसा तंज
अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कर विकास की राह पर अग्रसर किया है। उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि “उस समय अपहरण उद्योग और अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

धारा 370 और राम मंदिर का जिक्र
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है। शाह ने आगे कहा कि जिस तरह अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, उसी प्रकार बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी का सीता मंदिर भी निर्मित होगा।

सीताकुंड को रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा
अमित शाह ने मुंगेर जिले के प्रसिद्ध सीताकुंड तीर्थस्थान को भी रामायण सर्किट से जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button