स्वस्थ मन एवं स्वस्थ तन ही सकारात्मक सोच का संवहन एवं संवर्धन करते हैं- लायन अरुण कुमार सोनी
मेन्टल हैल्थ एंड वेल बीइंग सेवा सप्ताह आयोजन

लायंस इंटरनेशनल के मेन्टल हैल्थ एंड वेल बीइंग सेवा सप्ताह के अंतर्गत 9 अक्टूबर 2025 को विदिशा स्थित श्री हरि वृद्धाश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब विदिशा एवं लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा द्वारा संयुक्त रूप सेआयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उन्हें भावनात्मक सहयोग प्रदान करना था। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक लायन सर मेलविन जॉन्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए,मंचासीन अतिथियों व आमंत्रित वक्ताओं को तिलक लगाकर दुपट्टा गले में पहना कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन की औपचारिक घोषणा लायंस क्लब विदिशा मेन के अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा एवं लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा की अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के विदिशा मेन से एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी पेरी फेरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस तथा मेंटल हेल्थ कोऑर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल उपस्थित रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में वृद्धाश्रम की संचालिका श्रीमती इंदिरा शर्मा, जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डा, रवि साहू व जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लायन डॉ. राहुल भट्ट ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया और बताया कि योग, ध्यान, सामाजिक जुड़ाव तथा सकारात्मक सोच बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाए रखती है। उन्होंने यह भी बताया कि शारीरिक बीमारियाँ भी मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती हैं, इसलिए उनके इलाज के साथ मानसिक संतुलन भी आवश्यक है।
लायन शाश्वत शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में चिंता, अवसाद, अकेलापन और जीवन की गुणवत्ता में गिरावट जैसी समस्याओं की चर्चा की और उन्हें सामूहिक प्रयासों से कम करने की आवश्यकता जताई। लायन कमला चतुर्वेदी ने कहा कि वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य केवल वर्तमान परिस्थिति से नहीं बल्कि जीवन भर के अनुभवों और उम्र बढ़ने से जुड़ी चुनौतियों से भी प्रभावित होता है। ऐसे में परस्पर संवाद, ईश्वर भजन और आपसी सहयोग मानसिक मजबूती के प्रमुख स्त्रोत बन सकते हैं।
मुख्य अतिथि एम जे एफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने अपने उदबोधन में सभी मंचासीन अतिथि व वक्ताओं के साथ सदन में उपस्थित सभी लायन साथियों का शब्द सुमन से स्वागत करते हुए कहा कि 4अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12अक्टूबर तक चलने वाले मेंटल हेल्थ जागरूकता अभियान के अंतर्गत समाज के हर वर्ग में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है और यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मास्टर आफ सेरेमनी जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ. रवि साहू जी ने एवं वक्ता अवन्तिका देवी स्कुल के डायरेक्टर लायन मेहताब सिंह नरवरिया जी ने व्यावहारिक तरीके से बुजुर्गों को तनावमुक्त रहने के उपाय बताए। वहीं लायन अभिलाषा बिंदल ने योग और ध्यान को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी और मेंटल हेल्थ जागरूकता के वक्ता रूप में मल्टी मीडिया प्रभारी लायन अरुण सोनी ने भी मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। वृद्धाश्रम की संचालिका श्रीमती इंदिरा शर्मा एवं लायन डा अर्पना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बुजुर्गों को भावनात्मक रूप से संबल प्रदान करते हैं और उन्हें यह एहसास कराते हैं कि वे अकेले नहीं हैं।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब विदिशा मेन से अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा जी एडमिनिस्ट्रेशन एवं एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डा रवि साहू, मल्टी मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, लायन डा राहुल भट्ट, लायन मेहताब सिंह नरवरिया, लायन के सी प्रजापति, लायन डा अर्पणा शर्मा, लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा से अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष लायन सीमा दुबे, लायन नीता चतुर्वेदी, लायन स्वाति जैन एवं लायन हिमांशु दुबे ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं लायंस ऑफ विदिशा से लायन सीमा शर्मा, लायन प्रीति दांगी, लायन निष्ठा नेमा, लायन मेघा दुबे, लायन विजय अरोरा ,लायन चित्रांग जैन एवं अन्य लायन सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर आत्मीय वातावरण में चाय की चुस्कियों के साथ मधुर गीतों के श्रवण का आनंद लिया और सेवा की भावना के साथ आपसी संवाद को और प्रगाढ़ किया।