खबरमध्य प्रदेश
शिक्षा ही व्यक्ति को विकास के पथ पर ले जाती है -डॉक्टर जी सी गौतम
शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित हों, यही बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संदेश है


भोपाल। जाटव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह राजधानी स्थित मानस भवन में रविवार को आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में शामिल हुए कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर जी सी गौतम ने कहा कि आज कार्यक्रम में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। डॉक्टर गौतम ने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फिलास्फी है कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित हों ।हम इसी का पालन करते हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज ने काफी प्रगति की है। हमारा समाज के लोगों को यही संदेश है कि जिस समाज से उठकर आए हैं पे बैक टू द सोसाइटी यानी समाज को समय दें और अन्य सहयोग करें।डॉक्टर गौतम विदिशा विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।



