अपनी इच्छा और आकांक्षाओं पर शासन कर लेने वाला ही मोक्ष को प्राप्त करता है- आचार्य विनम्र सागर महाराज
श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन
भोपाल। राजधानी के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान विशेष पूजा अर्चना विश्व शांति महायज्ञ के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन हुआ नंदीश्वर जिनालय में आचार्य विनम्र सागर महाराज के सा संघ सानिध्य में भगवान सिद्धों की आराधना का समापन विश्व शांति महायज्ञ के साथ हुआ प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया भगवान जिनेंद्र की प्रतिमाओं का अभिषेक अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना के साथ १०२८ अरघ समर्पित किए गए पंडित वर्धमान सोरया के निर्देशन में विश्व शांति महा यज्ञ में आहुतियां दी गई विनम्र सागर महाराज ने कहा संपूर्ण कामना और आकांक्षाओं पर मुक्ति का लेने वाला ही मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ सकता है जिस का अपनी इच्छा और कामनाएं और पर पूरी तरह शासन है उसके जीवन में हीअनुशासन है पंडित वर्धमान सोरया के निर्देशन में विधि विधानसभा अनुष्ठान हुए प्रमुख धार्मिक क्रियाएं सौभाग्य शाली परिवार विमल श्री धर्मेंद्र जितेंद्र जैन परिवार ने की प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया पंचशील नगर जैन मंदिर में मुनि निराकुल सागर महाराज के सानिध्य में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन हुए शंकराचार्य नगर मंदिर में आर्य का विमल श्री माताजी के सानिध्य में भगवान पार्श नाथ की विशेष पूजा अर्चनाकी गई ,,,,,,, अंशुल जैन प्रवक्ता