कैग की घाटे मे चल रहे सरकारी उपक्रमों को बंद करने की गई सिफारिश का विरोध
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने कैग द्वारा घाटे मे चल रहे सरकारी उपक्रमों को बंद करने की सिफारिश का कड़ा विरोध करते हुए बताया की पर्यावास भवन मे कर्मचारियों के सम्मेलन मे वर्ष 2007 मे कहा था कि किसी निगम मंडल सहकारी संस्थाओं को बंद नही किया जायेगा साथ ही उनके पुनरुद्धार के लिए प्रयास किया जाएगा नेताओं ने यह भी कहा कि यह सोची समझी चल हैं । निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने कहा कि घाटे मे चल रहे सरकारी उपक्रमों की समिक्षा कर उनका पुनरुद्धार किया जाये इसके लिए जबाबदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाये तथा निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं मे वित्तीय अनियमितता एवं फिजूल खर्ची पर सर्वप्रथम अंकुश लगाया जाये । अत: निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने मुख्य मंत्री मुख्य सचिव महोदय एवं उपक्रम विभाग के प्रमुख सचिव साथ ही समस्त प्रबंध संचालकों से अनुरोध किया है कि घाटे मे चल रहे निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं कि समिक्षा कर उनका पुनरुद्धार किया जाये दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाये साथ ही निगम मंडलो सहकारी संस्थाओं मे वित्तीय अनियमितता एवं फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाया जाये ।