एनआईएफटी भोपाल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 की भव्य शुरुआत , 251 नए छात्र संस्थान से जुड़े

भोपाल, 30 जुलाई ।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) भोपाल के फाउंडेशन प्रोग्राम (डिज़ाइन/प्रौद्योगिकी) द्वारा तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 का शुभारंभ बुधवार को हुआ। यह कार्यक्रम 30 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराना है।
स्वागत और प्रेरणादायी सत्र
फाउंडेशन प्रोग्राम की कोर्स कोऑर्डिनेटर सुश्री चेतना पटियाल ने कार्यक्रम की शुरुआत नए छात्रों का स्वागत करते हुए की। इसके बाद एनआईएफटी भोपाल के निदेशक-प्रभारी श्री अखिल सहाई ने छात्रों को संबोधित किया।
विशेष सत्र में प्रोफेसर डॉ. शिंजू महाजन (शैक्षणिक मामलों की प्रमुख, एनआईएफटी मुख्यालय, नई दिल्ली) ने छात्रों को समय प्रबंधन एवं अकादमिक और व्यक्तिगत जीवन के संतुलन पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही संस्थान के कैम्पस अकादमिक कोऑर्डिनेटर (CAC) डॉ. देबज्योति गांगुली द्वारा सभी छह विभागों – फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्सेसरी, फैशन डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, निटवियर डिजाइन और फैशन टेक्नोलॉजी – का परिचय कराया गया।
जागरूकता और सहभागिता सत्र
एसडीएसी (SDAC) (स्टूडेंट डेवलपमेंट एंड एक्टिविटी कमेटी) ने छात्र समितियों, क्लब गतिविधियों, सहायकता कार्यक्रम एवं सोशल मीडिया नीति पर जानकारी दी। छात्रों को आपस में घुलने-मिलने हेतु आइस-ब्रेकिंग गतिविधियां आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में साहित्यिक चोरी (प्लेज़रिज़्म) एवं एंटी-प्लेज़रिज़्म अभ्यास, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर), एंटी-रैगिंग कानून, लैंगिक संवेदनशीलता, मानसिक स्वास्थ्य और मादक पदार्थ दुरुपयोग पर जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। छात्रों को होस्टल सुविधाएं, ऑनलाइन पंजीकरण (सीएमएस), परीक्षा एवं मूल्यांकन नीति और चिकित्सकीय बीमा संबंधी जानकारी भी दी गई।
साथ ही भोपाल के जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण आगामी दो दिनों में किसी भी दिन कराया जाएगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने आज शैक्षणिक ऋण से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। कार्यक्रम में एनआईएफटी के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र मुईनुद्दीन खत्री, ऋषिका नेमा, सुहानी श्रीधर और भावना जैन ने छात्रों से संवाद कर अपने अनुभव साझा किए।
251 नए छात्रों का दाखिला
इस वर्ष एनआईएफटी भोपाल में कुल 251 छात्रों का प्रवेश हुआ है।
फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्सेसरी डिज़ाइन – 36
फैशन कम्युनिकेशन – 40
फैशन डिज़ाइन – 43
टेक्सटाइल डिज़ाइन – 40
निटवियर डिज़ाइन – 36
फैशन टेक्नोलॉजी – 31
मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट – 23
लेटरल एंट्री – 2
आगामी कार्यसूची
31 जुलाई को द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनय मिश्रा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र लेंगे और आइस-ब्रेकिंग गतिविधियां कराएंगे। वहीं सुश्री नैश ज़मीर “एंटी-रैगिंग कानून एवं लैंगिक संवेदनशीलता” पर कार्यशाला आयोजित करेंगी।
1 अगस्त को विभिन्न विभागीय गतिविधियां, अंतरराष्ट्रीय लिंकज प्रस्तुति और छात्र संवाद सत्र आयोजित होंगे।
छात्रों का उत्साह चरम पर
कार्यक्रम में सभी विभागों के फैकल्टी, स्टाफ सदस्य और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। छात्रों ने सत्रों को ध्यानपूर्वक सुना और उत्साह के साथ भाग लिया। विभागों ने नए छात्रों का स्वागत किया।
मुंबई से आई छात्रा अनुजा आनंद ने कहा, “यह ओरिएंटेशन न केवल हमें संस्थान की अकादमिक और सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत करा रहा है, बल्कि अपने करियर लक्ष्यों को स्पष्ट करने और नए साथियों से जुड़ने का अवसर भी दे रहा है।”
ओरिएंटेशन प्रोग्राम छात्रों को जिम्मेदार एवं सशक्त फैशन प्रोफेशनल के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।