खबरखेल

दूधिया रोशनी में खेला जाएगा, अस्थिबाधित महिला और पुरुष व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट 

भोपाल।भारत में प्रथम डे नाइट राष्ट्रीय पुरुष व्हीलचेयर व अस्थिबाधित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक ओल्ड कैम्पीयन ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है ! उमंग संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है ! इस वर्ष आठ राज्यों की दस टीम में प्रतियोगिता में भाग ले रही है ! महिला व पुरुष वर्ग में यह टीमे दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया द्वारा चयनित की गई है ! जिन प्रदेशों की टीम आ रही है वे है !
मध्यप्रदेश,जम्मूकश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र,हरियाणा,छत्तीसगढ़,
तेलंगाना केरला !
टूर्नामेंट में पुरुष व्हीलचेयर के जरिए क्रिकेट खेलेंगे जबकि अस्थिबाधित महिलाएं ग्राउंड पर क्रिकेट खेलती नजर आएंगी,इनमें किसी का एक पैर नहीं तो किसी का एक हाथ नहीं और कुछ फिजिकल डिसएबल शामिल है !
प्रतियोगिता में देश भर के 180 दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसमें से 100 खिलाड़ी पोलियो के शिकार व 80 एक्सीडेंटल अन्य बीमारियों के चलते अपने हाथ पैर खो चुके हैं !
प्रतियोगिता कोचर कैटेगरी में बांटा गया है !
*बोथलेग पोलियो* वे खिलाड़ी जो पोलियो से शिकार हुए और दोनों पैर गवा चुके !
*वनलेग पोलियो* ऐसे खिलाड़ी जिन्हें पोलियो है और एक पर प्रभावित है !
*स्पाइनल कॉर्ड इंजरी* जो रीड की हड्डी से परेशान है !
*इम्यूटी केटगरी* इस कैटेगरी में दिव्यांग खिलाड़ी शामिल है !

दिव्यांग होने के बाद भी यह क्रिकेटर अपने भरण पोषण के लिए किसी पर निर्भर नहीं है ! इनमें से अधिकांश अपनी आजीविका खुद चलते हैं ! खुद का रोजगार कर रहे हैं तो कोई नौकरी, कुछ मैकेनिक है,कुछ कारपेंटर, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता,कंप्यूटर ऑपरेटर,मोटीवेटर व शिक्षाविद
इस टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर की महिला व पुरुष टीम 48 घंटे का सफर बस व ट्रेन द्वारा करके भोपाल आएगी!
आयोजक उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर श्रीमती दीप्ति पटवा ने बताया कि उमंग ट्रॉफी का यह तीसरा वर्ष है,इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम बार नाइट में
अस्थिबाधित महिला व पुरुष व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल में होगा यह प्रथम अवसर है
दिव्यांगजनों के लिए कि वह दूधिया रोशनी में अपने जोश-जब्बे, हौसले, हुनर से अपने जीवन में उमंग का रंग भर ले ! हमारा मुख्य मकसद उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम देने का है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button