मध्य प्रदेश

ओशो इंटरनेशनल का विश्व स्तरीय सक्रिय ध्यान शिविर ओशो मेडिटेशन सेंटर, उदय गिरी रोड पर 1 मार्च से 21 मार्च तक होगा आयोजित

दुनिया में ध्यान,ज्ञान तर्क शक्ति ओर अपने अनूठे दर्शन शास्त्र से अपना परचम फेहरा देने वाले आचार्य रजनीश (ओशो) के ओशो प्रेमियों द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मार्च 25 से 21 मार्च 25 तक सक्रिय ध्यान (डायनेमिक मेडिटेशन) शिविर आयोजित किया जा रहा है। ‌ ‌ लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि ओशो की ध्यान विधियां विश्व विख्यात रही है और लाखों अनुयाई उनका लाभ उठा रहे हैं। लोगों को अनेकों बीमारियों से छुटकारा मिला है। परमपिता परमात्मा से मिलन की अनुपम सीढी ओशो की ध्यान विधियां है। जिसमें से एक डायनेमिक मेडिटेशन यानी कि सक्रिय ध्यान विधि विश्व विख्यात विधि है। इसलिए आपके विदिशा नगर में ओशो का सक्रिय ध्यान शिविर उदय गिरी रोड पर, बेतवा नदी का पुल पार करके सीधे हाथ पर , गंधर्व विहार सुनील जैन जी के फार्म हाउस में, सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमे सक्रिय ध्यान के साथ साथ कई अन्य प्रकार के ध्यान ओर कीर्तन भी सम्पन्न होंगे। ‌ करीब 35 वर्षों से भी अधिक समय ओशो के ध्यान और ज्ञान का प्रचार प्रसार और स्वयं साक्षात्कार कर रहे ओशो प्रेमी स्वामी राम स्वरूप आर्य ने बताया कि जीवन में समस्याएं एवं बीमारियां अनेक हैं और इनका समाधान एक है। समाधान क्या है? वो है ध्यान, ध्यान करने वाले व्यक्ति मन और तन दोनों से स्वस्थ्य रहते है।ओशो ध्यान में समर्पित भाव से सहयोगी रामस्वरूप आर्य, सुनील जैन, राम चरण आर्य सहित अनेक ओशो प्रेमियों ने आम जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस ध्यान शिविर में पधार कर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारीके लिए मोबाइल नंबर 9754940396 एवं 7999364064 पर बात कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button