हमारा गाँव संगठन ने केंद्रीय राज्य मंत्री को माँगपत्र सौंपा

आज केसला ब्लॉक में आयोजित रानी अहिल्याबाई होल्कर जी के 300 वी जयंती के उपलक्ष्य में नारीशक्ति सम्मेलन में पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री डी.डी. उईके जी को हमारा गाँव संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने अपने सांथियों की उपस्थिति में क्षेत्र की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण करने को कहा ।
1. मुख्य समस्या हाल ही में PWD के लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार की वजह से 2 लोगो की मृत्यु हो गई |
2. प्रधानमंत्री आवास हेतु उपयोग किया जाने वाले रेत पर ठेकेदार द्वारा टोकन काट कर अवैध वसूली किया जा रहा है जिसे बंद किया जाये ।
3. एकलव्य स्कूल मार्ग स्थित शराब के दुकान को स्थानांतरित किया जाये ।
4. देवरी परियोजना जिसकी लागत लगभग 154 करोड़ है जल्द से जल्द शुरू किया जायें ।
5. कालाआखर रोड रेलवे में ओवर ब्रिज बनाया जाये ।
6. केसला ब्लॉक के छूटे हुए प्रत्येक गाँव को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ा जाये ।