पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से पीटा, फाइनल में अब भारत से होगी टक्कर

दुबई: शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर-4 के अहम मुकबाले में बांग्लादेश को 11 रन से हरा दिया। बांग्लादेश पर इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडिय में 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा। एशिया कप रे इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम खिताबी भिड़ंत में एक-दूसरे के आमने सामने होगी। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना पाई। इस तरह दमदार गेंदबाजी के बावजूद बांग्लादेश को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
शाहीन और रऊफ ने बॉलिंग में किया कमाल
बल्लेबाजी में निराशाजनक खेल दिखाने वाली पाकिस्तानी टीम ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। खास तौर से शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सैम अयूब के खाते में भी 2 विकेट आया, जबकि मोहम्मद नवाज को भी एक विकेट मिला।
दबाव में बिखर गई बांग्लादेश क बैटिंग
पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। टीम ने सिर्फ 1 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। पहले विकेट के बाद फिर बांग्लादेश की टीम संभल नहीं पाए। बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने 25 गेंद में 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर समय नहीं बिता पाया। यही कारण है कि लो स्कोरिंग मैच में बांग्लादेशी टीम बिखर गई।
पाकिस्तान की बैटिंग हो गई थी एक्सपोज
एशिया कप 2025 के सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 4 के स्कोर पर टीम ने साहिबजादा फरहान के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सईम अयूब एक बार फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले आउट हो गए। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। फखर जमान 13, कप्तान आगा 19 और हुसैन तलत 3 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान 49 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुका था।ऐसा लग रहा था कि स्कोर मुश्किल से 100 के आसपास पहुंचेगा। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 23 गेंद पर 31, शाहीन अफरीदी ने 13 गेंद पर 19 और पिछले मैच के हीरो मोहम्मद नवाज ने 15 गेंद पर 25 और फहीम अशरफ ने 9 गेंद पर 14 रन की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। महेदी हसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट निकाला।