न्यू मार्केट में मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के मॉडल की तर्ज पर बनेगा पंडाल
न्यू मार्केट दुर्गा उत्सव समिति की झांकी का विधायक सबनानी ने किया भूमि पूजन

भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में आगामी दुर्गा उत्सव को लेकर न्यू मार्केट दुर्गा उत्सव समिति एवं न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति द्वारा भूमि पूजन किया गया। दक्षिण पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भगवान दास सबनानी ने न्यू मार्केट दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों और अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया। न्यू मार्केट दुर्गा उत्सव समिति के आयोजक पवन वरदानी ने कहा कि लगातार 60 वें वर्ष यहां पर मां दुर्गा की झांकी और पंडाल की स्थापना की जाएगी। इस वर्ष मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मंदिर की तरह झांकी का मॉडल तैयार किया जाएगा। पंडाल में खाटू श्याम जी की प्रतिमा होगी साथ ही परमानंद महाराज की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। उत्सव की पूरी थीम श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तर्ज पर है इसे तैयार करने में 35 से 40 लाख की लागत आएगी। पवन वरदानी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं और पुरुषों की अलग लाइन होगी। पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि न्यू मार्केट बाजार आने वाले ग्राहकों और माता रानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
भूमि पूजन में ये रहे मौजूद
भूमि पूजन में क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी, गोविंद गोयल, सतीश गंगराड़े ,पवन वरदानी, अजय देवनानी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहीं।