खबरमध्य प्रदेश
पांडे जी पेश कर रहे हैं शुद्ध कच्ची घानी खाद्य तेल
लोकरंग में पांडे कच्ची घानी सरसों तेल बना आकर्षण


भोपाल, राजधानी स्थित रविंद्र भवन में पांच दिवसीय लोकरंग का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर प्रदेश के उद्यमियों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। पांडे जी कच्ची घानी कोल्ड प्रेस आइल की प्रदर्शनी आर एस पांडे द्वारा लगाई गई है। संचालक आर एस पांडे ने बताया कि उनकी आइल मिल बाला जी परिसर अयोध्या बायपास रोड पर विनुस हास्पिटल के पास स्थापित है। यहां पर कच्ची घानी तेलों को तैयार किया जा रहा है। किसानों द्वारा लाए गए सरसों, सोयाबीन और तिल से तेल की भी पिराई की जाती है। लोकरंग में पांडे का देसी उत्पाद ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।



