गुरुओं की धरती पंजाब में पं. कृपाराम उपाध्याय को मिला “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

42वां ज्योतिष सम्मेलन मलेरकोटला में भव्य रूप से संपन्न
गुरुओं की पावन भूमि पंजाब के मलेरकोटला में दिव्य ज्योतिष मंच द्वारा आयोजित 42वां ज्योतिष-वास्तु महासम्मेलन पूर्ण गरिमा, श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन स्वर्गीय डॉ. चंद्रशेखर शर्मा की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम में राज ज्योतिषाचार्य पं. कृपाराम उपाध्याय को उनके जीवनपर्यंत योगदान हेतु “08वां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. एच. एस. रावत द्वारा प्रदान किया गया।इस गरिमामयी आयोजन में दिव्य ज्योतिष मंच के चेयरमैन श्री सौरभ शर्मा, सहआयोजक श्रीमती खुशबू शर्मा, महासचिव श्री किशोर साहू तथा कार्यक्रम संचालक श्री वीरेंद्र जैन की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम की व्यवस्था, आयोजन कौशल और विद्वानजनों की उपस्थिति ने इसे अत्यंत सफल और यादगार बना दिया।
इस अवसर पर मंच पर ज्योतिष जगत के कई ख्यातिप्राप्त नाम उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे:
एस्ट्रो राजेश शर्मा जी,यूट्यूब एस्ट्रो स्टार व गोल्ड मेडलिस्ट मानवेन्द्र सिंह रावत जी,अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त डॉ. प्रणव शास्त्री जी,ज्योतिष सम्राट श्री डी. के. जैन जी,लाल किताब के रचयिता पं. रूपचंद जोशी जी के धेवते श्री रबिंद्र शर्मा जी,विमल पाहुजा जी, एस्ट्रो भारती गुप्ता जी, महर्षि डॉ. भारतभूषण भारद्वाज जी
तथा अनेक विद्वानगणों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
सम्मेलन में ज्योतिष, वास्तु, लाल किताब एवं आधुनिक जीवन शैली में इनकी उपयोगिता जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पं. कृपाराम उपाध्याय को यह सम्मान उनके दशकों के ज्ञान, शोध और सामाजिक योगदान के लिए प्रदान किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वीकारा गया।