पंडित राजीव तिवारी विवाह, करियर और ग्रह दोष संबंधी समस्याओं का बताते हैं समाधान
ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में किए कुंडली मिलान


भोपाल, नारायण ज्योतिष संस्थान के पंडित राजीव तिवारी ज्योतिषाचार्य एवं कुंडली विश्लेषक ने ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक -युवतियों का कुंडली मिलान किया। पंडित तिवारी कई वर्षों से होरोस्कोप से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मेरा पैतृक कार्य है सेवा निवृत होने के बाद मैं अब पूरी तरह से ज्योतिष संबंधी कार्य करता हूं। तिवारी ने कहा कि लोगों को उनके विवाह ,करियर, नौकरी, व्यवसाय, कर्ज बीमारी एवं ग्रह दोष को लेकर समाधान करने का प्रयास करता हूं । इसके लिए रेमेडीज और स्टोन की सलाह देता हूं और दिशा देने का प्रयास करता हूं। दिशा ही महत्वपूर्ण है पंडित राजीव तिवारी ने कहा कि आज हर समस्या का समाधान है लोग प्रयास करें । आज की जिंदगी बहुत भाग दौड़ वाली है समय नहीं होता है ऐसे में इस तरह के कार्यक्रमों में पहुंचकर मैं लोगों को सलाह देता हूं। मैं पूजन पाठ धार्मिक अनुष्ठान के अतिरिक्त रेमेडीज, जेमस्टोन का प्रयोग करने की विधि बताता हूं। मैं एस्ट्रो सेज ऐप पर भी उपलब्ध हूं।



