सुंदरकांड की संगीतमय संध्या में पं याज्ञिक बहाएंगे भक्ति रस की गंगा

भोपाल| श्री बाबूलाल भगवती सोनी ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार 27 अप्रेल की शाम 5:30 बजे रविंद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित श्री राम भक्ति के संगीतमय अनुष्ठान में विश्व विख्यात गायक मानस मयंक पंडित अजय याज्ञिक सतत 17 वें वर्ष में रामचरितमानस के पांचवें सौपान सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति के साथ भक्ति रस की गंगा बहाएंगे इस वर्ष का विषय होगा “हनुमान सम नहिं बड़भागी, नहीं कोई रामचरन अनुरागी”| उक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सोनी एवं सचिव प्रमोद नेमा ने आज यहां दी| उन्होंने बताया कि सुंदरकांड की दिव्य प्रस्तुति में पधारे सभी श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा इसके साथ ही सुंदरकांड की टीका पुस्तिका का वितरण होगा बैठक व्यवस्था पहले आवे पहले पावे के आधार पर रहेगी | सुंदरकांड के समापन पर रसिक श्रोताओं द्वारा भगवान श्री राम की आरती के साथ पुष्प वर्षा से फूलहोली का नजारा जीवंत होगा | श्री नेमा ने बताया कि पंडित अजय याज्ञिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार हैं वे दुनिया के लगभग 50 देशों में सुंदरकांड की प्रस्तुति दे चुके हैं| भक्ति, कर्म, ज्ञान, बल, बुद्धि, विवेक, निष्ठा, सेवा, समर्पण तथा त्याग के संगम मूल स्वरूप श्री हनुमान जी के चरणारविंद में श्री याज्ञिक के समर्पण एवं आस्था का भाव उनके द्वारा प्रस्तुत श्री सुंदरकांड के सूमधुर गायन में स्पष्टत: प्रकट होता है श्री याज्ञिक ने सुंदरकांड के पाठ एवं गायन की अति विशिष्ट शैली विकसित की है जिसका श्रवण और अनुशीलन श्रोताओं को भाव विभोर कर देता है| मध्यप्रदेश के ह्रदय स्थली राजधानी भोपाल में पंडित अजय याज्ञिक द्वारा यह लगातार 17 वां आयोजन है| हनुमान जी की असीम कृपा से उनका यह अभियान निर्विघ्न जारी है | ट्रस्ट के प्रवक्ता अंशुल जैन, , गोविंद बंसल, अंकित शर्मा (गुट्टू भैया) प्रभात सोनी केशव फुलवानी, निहाल साहू सोनू आदि ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है|