खेल
40 की उम्र में पारस डोगरा का धमाका:

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक पारस डोगरा ने एक बार फिर अपने अनुभव और क्लास का जलवा दिखाया है। 40 साल की उम्र में भी उनका जोश और फॉर्म किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं दिखा। रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में डोगरा ने मुंबई के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया।श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान डोगरा ने 208 गेंद में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 144 रन की पारी खेली और जम्मू-कश्मीर को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।