अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल ने डीआरएम भोपाल को सौंपा ज्ञापन
रानी कमलापति स्टेशन पर पार्किंग शुल्क आम व्यक्ति की पहुंच से बाहर

ड्रॉप एंड को लाइन में 15 मिनट का लाभ सभी को मिलना चाहिए
भोपाल।अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल महानगर इकाई ने रानी कमलापति स्टेशन पर ग्राहकाें को आ रही कठिनाइयों को लेकर डीआरएम भोपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से पार्किंग शुल्क और ड्रॉप एंड गो लाइन से संबंधित विषय को उठाया गया।
रानी कमलापति स्टेशन पर पार्किंग शुल्क अधिक होने से वह आम व्यक्ति की पहुंच से बाहर निकल गया है। अतः शुल्क सामान्य स्टेशनों की तरह न्यूनतम होना चाहिए। कैब और अन्य व्यावसायिक वाहनों को ड्रॉप-एंड-गो लाइन में 15 मिनट का लाभ न दिए जाने से यात्रियों को बाहर उतरना पड़ता है और स्टेशन परिसर में जाने में कठिनाई होती है। इसलिए ग्राहक पंचायत में मांग की है कि 15 मिनट का समय सभी वाहनों को मिलना चाहिए और कतार में लगने वाले समय की छूट मिलना चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल में महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव, स्वावलंबन आयाम प्रभारी ऋषि पांडे, महिला आयाम प्रभारी सुरेखा मालवीय, कोषाध्यक्ष राहुल बंसल, प्रचार प्रमुख रवि शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीमा सिंह तथा प्रांत सहसचिव बंदना सैनी सम्मिलित रहे।