कुकिंग कंपटीशन में भाग लेनी वाली प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा पिछले दिनों आयोजित कुकिंग कॉप्टिशन में भाग लेनी वाली महिलाओं के लिए शनिवार को मानस भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके की गई, इसके बाद इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री, विधायक श्री भगवानदास सबनानी मौजूद रहे। इस समारोह में प्रतिभागियों के साथ उनके परिवार जनों ने अपनी भागीदारी दी। इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा गौर जी ने सभी प्रतिभागियों से मिलते हुए बधाई दी और सिंधी मेला समिति द्वारा महिलाओं के लिए समर्पित इस कार्यक्रम की सराहना की, उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए यह अच्छा प्रसास है, ऐसे कार्यक्रम और मंच महिलाओं को आपकी सिंधी मेला समिति सदैव देती रहे जिससे महिलाओं अपनी प्रतिभा को सबके सामने रख सके। साथ ही विधायक सबनानी जी ने कहा कि आप सभी मात्रशक्ति बधाई की पात्र है, इस कुकिंग कॉप्टिशन करने का मुख्य उद्देश्य अपनी युवा पीढ़ी को अपने खाने से रूबरू करवाना है, अपनी भाषा, संस्कृति, को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम सिंधी समाज में लगातार आयोजित होने चाहिए। समारोह में सबनानी ने सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित होने वाले हरवर्ष होने वाले कार्यकम की जानकारी श्रीमती गौर के साथ साझा की इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सरमा रायजादा ( प्रोफ़ेसर एम.एल. बी कॉलेज ) श्रीमती मीनल शेज़वार ( संस्थापक कैफ़े आमदो ) श्रीमती शिल्पा ताम्रकार ( आहार विशेषज्ञ ) दीपक तोलानी ( दीपक क्रॉकरी मार्ट ) ने भी महिलाओं के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मानव अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष मनोहर ममतानी, जी.सी केवल रमानी, किशोर तनवानी, मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा, के.एल.दलवानी, हरकिशन निहालानी,
प्रतिभागियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
कार्यक्रम में लगभग 2000 महिलायें शामिल हुई, सभी महिलाओं का कहना था कि सिंधी मेला समिति द्वारा उन्हें जो मंच दिया है उसकी वजह से वह अपने व्यंजन बनाने की कला को इस मंच तक पहुँचा पाई। इस पुरस्कार वितरण समारोह में महिलाओं ने भरपूर एंजॉय किया और अपने कैमरे में इस पल को कैद किया।