इमरजेंसी वार्ड में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप लगा हंगामा

संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने पर रविवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के चोतरा निवासी महेश कुमार की पत्नी रूपा कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर सही इलाज नहीं किया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. उनका कहना है कि इमरजेंसी वार्ड में ज्यादातर जूनियर डॉक्टर ही देखने आते थे, जबकि सीनियर डॉक्टर कभी मरीज को देखने नहीं पहुंचे. परिजनों के अनुसार, रूपा कुमारी की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब थी. जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो शुक्रवार देर रात उसे एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. भर्ती के कुछ घंटे बाद ही उसकी स्थिति और गंभीर हो गई. आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और समय पर उचित दवा या इलाज नहीं दिया. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और इमरजेंसी वार्ड में करीब एक घंटे तक हंगामा किया. हालात बिगड़ते देख अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाया. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. हंगामे के दौरान परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम के शव को गांव ले गए. बताया गया कि मृतका पांच बच्चों की मां थी. उसके निधन से परिवार व गांव में शोक का माहौल है. इस संबंध में एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. यदि परिजनों या किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिलती है, तो जांच की जाएगी.

