महाबोधि महाविहार मुक्ति के समर्थन में शांति मशाल धम्म रैली निकालेगी
बुध्दगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया के अंतर्गत पूज्य भन्ते धम्म शिखर एवं पूज्य भन्ते देवानंद जी के नेतृत्व में दिनांक 20 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश के महू (आंबेडकर नगर) से प्रारंभ शांति मशाल धम्म रैली जोकि मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों का भ्रमण कर भोपाल में आगमन हो रहा है। अतः दिनांक 27 अगस्त 2025 बुधवार को सायं 5.30 बजे तुलसी नगर स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मैदान में उनकी अगवानी कर यहा पर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा उन्हें मानवंदना देकर यही से सायं 6.30 बजे शांति मशाल धम्म रैली प्रारंभ होगी, जो सेकंड स्टाप होते हुए रात्रि 7.00 बजे करुणा बुध्द विहार में पहूचेगी। यहां विशाल धम्मसभा का आयोजन होगा।
अतः सभी बौद्ध संगठनाओ के पदाधिकारियों, उपासक- उपासिकाओं और सभी आंबेडकरी अनुयायियों से विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 27 अगस्त 2025 को सायं 5.30 बजे डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मैदान में शुभ्र वस्त्र धारण कर पधारने का कष्ट कीजिए।