संत निरंकारी सत्संग भवन जहांगीराबाद में लोगों ने बढ़ चढ़ कर किया रक्तदान

भोपाल, राजधानी के जहांगीराबाद स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने खासतौर पर बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। संत निरंकारी सत्संग भवन के सेवादार अशोक जुनेजा ने बताया कि हम सभी सेवादार हैं। हम निराकार और अनंत परमात्मा को मानते हैं यहां पर बिना भेदभाव के कार्य होता है क्योंकि हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिलेगा। यहां से संग्रहित रक्त को शासकीय अस्पतालों को सौंप दिया जाएगा, जो कि जरूरतमंद और परेशान लोगों के काम आएगा । जुनेजा ने कहा कि इसी वर्ष 24 अप्रैल को आयोजित शिविर में 255 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था ,उम्मीद है कि आज पिछली बार से अधिक रक्त का संग्रह होगा। जुनेजा ने बताया कि हम रक्तदान शिविर के साथ ही स्वच्छता अभियान और लंगर के द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण करते हैं। कार्यक्रम में रामचंद्र स्वामी, इंदर नाथानी और प्रियंका चतुर्वेदी सहित सैकड़ों की संख्या में सेवादार मौजूद थे।