बड़े तालाब शीतलदास की बगिया पर गंदगी का अंबार।

हिन्दू उत्सव समिति रजि भोपाल के महामंत्री सुबोध जैन ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि आज समिति उपाध्यक्ष श्री शिव यादव, संजय सिसोदिया, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समिति सलाहकार दीपेश श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश भारती,सुबोध जैन द्वारा भोपाल का सबसे पुराना घाट शीतलदास की बगिया घाट का निरीक्षण किया गया जहां प्रभु श्रीराम जानकी मंदिर एवं श्री हनुमान मंदिर के आस पास सहित घाट पर सफ़ाई व्यवस्था शून्य हैं।
सुबोध जैन ने आगे कहा कि एक समय था कि शीतलदास की बगिया पर श्री गणेश उत्सव एवं श्री दुर्गा उत्सव पूजा के पश्चात मूर्तियों का विसर्जन किया जाता था लेकिन नगर निगम भोपाल द्वारा भोपाल तालाब में पानी की शुद्धता बचाव कार्य करते हुए मूर्तियों के विसर्जन के साथ पूजा सामग्री विसर्जित करने पर भी रोक लगा दी थी परंतु आज भोपाल नगर निगम के साथ जल झील संरक्षण विभाग,स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षा साफ़ सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही हैं शीतलदास की बगिया में गंदगी,सीवेज का गंदा पानी, कीचड़ मिट्टी की सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं न ही कोई अधिकारी को चिंता है।आज सीवेज का गंदा पानी,मल मूत्र बड़े तालाब में लगातार जा रहा है ओर यही पानी भोपाल की जनता पीती हैं।
सुबोध जैन ने आगे कहा कि नगर निगम भोपाल के अधिकारियों को कई बार सूचना दी जाती हैं लेकिन कोई स्थाई व्यवस्था आज तक नहीं गई जबकि कई धार्मिक अनुष्ठान सहित विभिन्न कार्यक्रम घाट पर होते है साथ ही प्रतिदिन सुबह धार्मिक श्रद्धालुओं का मंदिर दर्शन करने के साथ पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है क्योंकि भोपाल का बड़ा तलाब देश में अपनी एक पहचान रखता है लेकिन नगर निगम भोपाल को कोई चिंता नहीं है परंतु अब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो साफ़ सफाई हेतु जनजागरण अभियान के साथ नगर निगम भोपाल का विरोध भी किया जायेगा।