देशबिज़नेस

पायोनियर का बेंगलुरु में आरएंडडी विस्तार; उन्नत ऑटोमोटिव और मोबिलिटी तकनीकों के विकास हेतु केंद्र का उद्घाटन

मुंबई, भारत, 28 मई 2025 — ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबिलिटी सॉल्यूशंस क्षेत्र की वैश्विक अग्रणी कंपनी पायोनियर कॉर्पोरेशन की भारतीय सहयोगी संस्था, पायोनियर इंडिया, ने बेंगलुरु, भारत में अपने नए आरएंडडी केंद्र का उद्घाटन किया है।यह उद्घाटन वर्ष 2023 में बेंगलुरु में आरएंडडी उपस्थिति की स्थापना की घोषणा के बाद एक महत्वपूर्ण अगला चरण माना जा रहा है (https://global.pioneer/en/corp/news/press/index/2786/)। यह नया केंद्र पायोनियर की नवाचार क्षमताओं को विस्तार देने और वैश्विक उत्पाद विकास में अपनी उपस्थिति को और सुदृढ़ करने की रणनीतिक दृष्टि को रेखांकित करता है।

बेंगलुरु स्थित यह आरएंडडी केंद्र व्यापक ऑटोमोटिव एवं मोबिलिटी तकनीकों की अगली पीढ़ी को विकसित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह केंद्र विशेष रूप से विकासशील और शहरी बाजारों में बढ़ती स्मार्ट, सुरक्षित और सुलभ मोबिलिटी की मांग को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा:
• ऑटोमोटिव विज़न एवं सेंसरिंग तकनीकें (जैसे डैश कैमरा, डिजिटल मिरर, 360-डिग्री विज़न और अन्य कैमरा प्रणालियाँ)
• उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणालियाँ (ADAS)
• डिजिटल कॉकपिट एवं ह्यूमन-मशीन इंटरफेस (HMI)
• क्लाउड-कनेक्टेड इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स समाधान
• कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मोबिलिटी डेटा प्लेटफॉर्म
• दोपहिया वाहनों के लिए कनेक्टेड समाधान (नेविगेशन डिस्प्ले, सुरक्षा अलर्ट, मोबाइल एकीकरण, SOS विशेषताएँ)

यह केंद्र मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs), आफ्टरमार्केट और B2B क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा—जिसमें फ्लीट ऑपरेटरों और बीमा सेवा प्रदाताओं को भी शामिल किया गया है। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं को त्वरित विकास चक्र और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप समाधान प्रदान करना इस केंद्र का प्रमुख उद्देश्य रहेगा।

पायोनियर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शिरो याहारा ने इस अवसर पर कहा, “बेंगलुरु में आरएंडडी केंद्र की स्थापना हमारे वैश्विक विस्तार रणनीति का एक अहम मील का पत्थर है। भारत की प्रतिभाशाली मानव संसाधन शक्ति और गतिशील मोबिलिटी इकोसिस्टम नवाचार को गति देने के लिए आदर्श मंच सिद्ध होंगे—विशेषकर विज़न, कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंट सिस्टम्स के क्षेत्र में।”पायोनियर मोबिलिटी AI एवं कनेक्टिविटी कंपनी (MAC) के सीईओ, डॉ. शिवा सुब्रमणियन, ने कहा, “हम भारत में एक वैश्विक स्तरीय आरएंडडी केंद्र का निर्माण कर रहे हैं जो भविष्य की मोबिलिटी आवश्यकताओं पर कार्य करेगा। नेक्स्ट-जेन कैमरा सिस्टम, डिजिटल कॉकपिट, दोपहिया कनेक्टिविटी और क्लाउड प्लेटफॉर्म्स पर आधारित परियोजनाओं के माध्यम से यह केंद्र स्थानीय एवं वैश्विक दोनों ही बाज़ारों के लिए अत्याधुनिक उत्पाद विकसित करेगा।”इस कार्यक्रम में विदेशी कार्यकारी सदस्यों के साथ पायोनियर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनिकेत कुलकर्णी और उपाध्यक्ष, आरएंडडी, मनीष भसीन ने भी सहभागिता की और भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं को एकीकृत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर समाधानों के माध्यम से सशक्त करने की कंपनी की सुदृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। यह प्रतिबद्धता पायोनियर के दृष्टिकोण—”मोबिलिटी अनुभवों की प्रगति”—के पूर्णतः अनुरूप है।यह अत्याधुनिक सुविधा कैमरा परीक्षण, एम्बेडेड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ़्टवेयर वैलिडेशन के लिए विशेष प्रयोगशालाओं से सुसज्जित है। इसके साथ ही, यह सहयोगात्मक कार्यक्षेत्रों के माध्यम से एजाइल और क्रॉस-फंक्शनल उत्पाद विकास को भी प्रोत्साहित करेगा।विस्तार रणनीति के अंतर्गत पायोनियर वर्तमान में भारत में एम्बेडेड सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर विज़न, क्लाउड कनेक्टिविटी, मोबाइल एकीकरण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) क्षेत्रों में इंजीनियरों की भर्ती कर रही है। आने वाले महीनों में भारतीय आरएंडडी टीम में उल्लेखनीय विस्तार की योजना है।यह पहल पायोनियर समूह का विज़न—”Creating the Future of Mobility Experiences”—का स्पष्ट प्रतिबिंब है, जिसमें ध्वनि, सुरक्षा, सुविधा और अनुभव जैसे मुख्य आयामों पर विशेष बल दिया गया है।पायोनियर इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., जापान स्थित पायोनियर कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, और कार एंटरटेनमेंट एवं मोबिलिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भारत का एक अग्रणी ब्रांड है। वर्ष 2008 में स्थापित यह कंपनी, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए स्टीरियो, स्पीकर, सबवूफर, डैश कैमरा और अन्य इन-कार एक्सेसरीज़ जैसे विविध उत्पाद प्रस्तुत करती आ रही है।अपने समूह का विज़न “Creating the Future of Mobility Experiences” के अनुरूप, पायोनियर इंडिया अपनी स्थानीय उपस्थिति को गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थित आरएंडडी केंद्रों के माध्यम से और अधिक सुदृढ़ कर रही है। कंपनी की योजना वर्ष 2026 से भारत में इन-कार उत्पादों का स्थानीय उत्पादन प्रारंभ करने की है। यह रणनीतिक निर्णय भारत में अनुसंधान, निर्माण और ग्राहक सहायता से युक्त पूर्ण मूल्य श्रृंखला की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे नवाचार और उपभोक्ता संतुष्टि के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता और भी मजबूत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button