पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्य तिथि ब्लेसिंग हाउस में मनायी गई
- ब्रह्मा बाबा ने स्वर्णिम संसार के नवनिर्माण हेतु मातृशक्ति को आगे रखा।


भोपाल। 18 जनवरी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्य तिथि श्रद्घापूर्वक मनायी गई। आज सुबह से ही संगठित योग तपस्या भट्टी मेडिटेशन का प्रोग्राम ब्लेसिंग हाउस मेडिटेशन सेंटर में शुरू रहा। ब्लेसिंग हाउस में विश्व शांति दिवस के अवसर पर पिताश्री ब्रह्मा बाबा का समाधि स्थल शांति स्तंभ का हूबहू मॉडल भी बनाया गया। और शांति की शक्तियों को प्राप्त करने के लिए सुबह से ही ब्रह्मावत्स भारी संख्या में तपस्या करने ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में पहुंचे।
इस अवसर पर ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका बी.के. डॉ. रीना दीदी ने बताया कि पिताश्री ब्रह्मा बाबा ने अपना तन-मन-धन और सर्वस्व प्रभु अर्पण कर ईश्वरीय निर्देश का पालन करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की स्थापना के निमित्त बने। उन्होंने परमात्मा शिव द्वारा बतलाए गए मार्ग पर चलकर समाज को एक नई दिशा दी। दादा लेखराज कृपलानी हीरे-जवाहरात के मशहूर व्यापारी थे। भगवान से उन्हें बेहद गहरा लगा था। उनके जीवन में ऐसा महत्वपूर्ण मोड़ आया जब एकान्तवास के दौरान बनारस में हुए दिव्य साक्षात्कार ने उनके अन्दर वैराग्य उत्पन्न कर दिया। पिताश्री ब्रह्मा बाबा मातृशक्ति को आगे करके बहनों का मान बढ़ाया और महिला सशक्तिकरण का कार्य किया। उन्होंने महिलाओं में छिपी नैतिक और आध्यात्मिक शक्तियों को सामने लाकर उनको विश्व परिवर्तन के निमित्त बनाया। योग तपस्या कार्यक्रम में पधारे विशेष रूप से बी के घनश्याम भाई जी बीके शांतनु भाई ज, बी के सुरेश भाई , बी के डॉ रावेंद्र भाई जी, बी के मंजू दीदी, बीके ऋचा दीदी,बीके कुंती दीदी बीके राम भाई बीके गौतम भाई बीके तनु बहन बीके शैल बहन एवं सैकड़ों की संख्या में ब्रह्मावत्स उपस्थित थे.योग तपस्या के पश्चात ब्रह्माभोजन सभी ब्रह्मावत्स ने स्वीकार किया, साथ साथ अपने योग तपस्या से भरे अनुभव साझा किये।



