‘पीएम मोदी और राष्ट्रपति चिंग ते को धकमाया नहीं जा सकता’, ड्रैगन की आपत्ति पर ताइपे की दो टूक

ताइवान के राष्ट्रपति लेई चिंग ते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुए संदेशों के आदान-प्रदान पर चीन की आपत्ति को ताइपे ने खारिज किया है। ताइवान के उप विदेश मंत्री चंग क्वांग तियेन ने कहा, मुझे भरोसा है कि ऐसी प्रतिक्रिया से पीएम मोदी और हमारे राष्ट्रपति दोनों को ही धमकाया नहीं जा सकता। तियेन ने भारत-ताइवान संबंधों पर चीन की प्रतिक्रिया को गैरजरूरी दखलंदाजी बताया।ताइवान के उप विदेश मंत्री ने कहा, हमारे नए राष्ट्रपति ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सोशल मीडिया पर बधाई दी और मुझे लगता है कि बदले में मोदी ने भी वहीं प्रतिक्रिया दी। एक-दूसरे को बधाई और धन्यवाद देना हमारे लिए सामान्य बात है। किसी दूसरे को इस बारे में कुछ भी क्यों बोलना चाहिए, यह मैं नहीं समझ पा रहा हूं।तियेन ने कहा, कुछ सरकारें, दोस्ती को बर्दाश्त करती हैं, वह वही करती हैं जो उन्हें सही लगता है। मुझे लगता है उन्हें ऐसा करना जारी रखना चाहिए और एक जैसी सोच रखने वाले देशों, नेताओं से संपर्क कर उन्हें लोकतंत्र, आजादी और सम्मान के प्रति एकजुट करना चाहिए। भारत में चीन के दूतावास ने राष्ट्रपति लेई चिंग ते और पीएम मोदी के बधाई संदेशों के आदान-प्रदान पर प्रतिक्रिया देते हुए ताइवान को चीन का अंग बताया था।