मनोरंजन
पीएम मोदी ने जताया शोक, रो पड़े राकेश बेदी; जॉनी लीवर समेत कई सेलेब्स ने यूं किया सतीश शाह को याद


शनिवार को अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया। अभिनेता के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कई सेलेब्स ने उन्हें याद किया, उनके निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी है।
अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए मशहूर रहे सतीश शाह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के निधन पर दुख जताया है। वहीं जॉनी लीवर और करण जौहर ने भी सतीश शाह को याद किया है। इसके अलावा भी कई सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

