



बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली प्रचंड जीत के बाद सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. बुधवार को एनडीए दल के विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई. जिसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास जाकर सरकार बनाने का दावा किया. वहीं, अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज और VVIP शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक, कल सुबह 11.30 बजे होने वाले नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा करीब आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री पटना के गांधी मैदान जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उनके हेलीकॉप्टर को सीधे गांधी मैदान में उतारा जाएगा. गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरकर प्रधानमंत्री सीधे मंच पर जाएंगे. जहां नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे.
जानकारी के मुताबिक, ऐन वक्त पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव एसपीजी के आदेश पर किया गया है. क्योंकि कल पटना में VVIP मूवमेंट होने के कारण बहुत सारे सड़कों को या तो ब्लॉक कर दिया गया है या कई मेहमानों के लिए रिजर्व कर दिया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उनके हेलीकॉप्टर को गांधी मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है.
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर के लंच के लिए राजभवन रवाना होंगे. यहां उन्हें बिहार के पारंपरिक व्यंजनों- लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा और पंतूआ के साथ कम मसाले वाली हरी सब्जियों के खास पकवान परोसा जाएगा. इसके साथ ही पीएम के लिए खास डाइट का भी इंतजाम किया गया है.