
अमेरिका के फेडरल रिजर्व में नीतियों को लेकर मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार और फेड बोर्ड के सदस्य स्टीफन मिरान ने मौजूदा 4.1% ब्याज दर को बहुत ज्यादा बताते हुए इसे 2.5% तक घटाने की वकालत की है। उनका यह बयान फेड के अन्य 18 सदस्यों से एकदम अलग है और इससे न केवल मौद्रिक नीति में दरार दिख रही है, बल्कि फेड की स्वतंत्रता पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब में भाषण देते हुए मिरान ने कहा कि अमेरिका में आव्रजन में गिरावट, टैरिफ से बढ़ती सरकारी आमदनी और बुजुर्ग आबादी में बढ़ोतरी जैसे कारण अब इतने ज्यादा ब्याज दर की जरूरत नहीं है।