

पॉप स्टार कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को कंफर्म किया है। कैटी ने जापान में अपने वेकेशन की फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में कैटी और जस्टिन एक-दूसरे के बेहद करीब आकर सेल्फी ले रहे हैं। इंटरनेट पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
कैटी पेरी, जस्टिन ट्रूडो के साथ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी वाइफ योको के साथ राजनयिक लंच में शामिल हुई थीं। ये तस्वीरें इसी ट्रिप के दौरान सामने आई हैं।41 साल की कैटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘टोक्यो टाइम्स ऑन टूर और भी बहुत कुछ।’ उधर फुमियो किशिदा ने भी अपनी मुलाकात की फोटो शेयर की और कैटी को जस्टिन का ‘पार्टनर’ कहा।कैटी और 53 साल के जस्टिन की फोटो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गई। यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने कहा, ‘इसकी उम्मीद नहीं थी।’ दूसरे ने कहा, ‘फ्री वर्ल्ड के इतिहास में ये क्रेजिएस्ट लंच हो सकता है।’ एक और ने कहा, ‘मुझे बस इतना पता है कि जस्टिन उनके दिल के नई मिनिस्टर हैं और हम इसके लिए बहुत खुश हैं।’
फुमियो ने लिखी ये बात
फुमियो किशिदा ने X पर लिखा, ‘पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने साथी के साथ जापान आए। मेरी पत्नी और मेरे साथ दोपहर के लंच में शामिल हुए। उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान हम कई बार साथी नेताओं के रूप में मिले। जब मैं कनाडा गया तो हमने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम किया, जिसमें ‘जापान-कनाडा एक्शन प्लान’ तैयार करना भी शामिल था। और साथ मिलकर काम किया। मुझे खुशी है कि हम इस दोस्ती को इसी तरह बनाए रख रहे हैं।’



