आखिरी गेंद पर पावर स्मेसर्स की रोमाचंक जीत: राइडर्स और वारियर्स भी जीते–
इकबाल खान, मेघा की विस्फोटक बल्लेबाजी, अमीन की घातक गेंदबाजी --



जबलपुर। एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26‘‘ के चौथे दिन इकबाल खान, मेघा चक्रवर्ती और अमीन के बेहतरीन प्रर्दशन के बदौलत पांडूताल मैदान में दर्शकों ने गेंद और बल्ले के बीच संघर्ष का आकर्षक नजारा देखा।
महिला वर्ग के मैच में मेघा चक्रवर्ती की आतिशी बल्लेबाजी के सहारे पावर स्मेसर्स ने पावर प्रिंसेस को मैच की अंतिम गेंद में 7 विकेट से हराकर बेहद रोमांचकारी मुकाबला जीता। पहले खेलते हुये पावर प्रिंसेस ने अन्नू के 20 और श्रैया के 15 रन के सहारे निर्धारित ओवर में 2 विकेट खोकर 66 रन बनाये। जबाव में प्लेयर ऑफ द मैच मेघा के 01 छक्के और 6 चौके की मदद से बनाये गये दर्शनीय 38 रन और अल्का के 12 रन की मदद से पावर स्मेसर्स ने मैच की अंतिम गेेंद में 7 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। पावर प्रिंसेस की रिचा, नीलू और निकिता की नियंत्रित गैंदबाजी भी पावर स्मेसर्स की जीत को न रोक पायी।
इकबाल खान के विस्फोटक बल्लेवाजी से वारियर्स जीते —
आज के दूसरे मैच में कप्तान इकबाल खान के 3 छक्के और 2 चौकों के सहारे वारियर्स ने सुपर किंग्स पर 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की। सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुये निर्धारित 12 ओवर में अजय और अनिल के 15-15 तथा रवेन्द्र के 11 रन की बदोलत 9 विकेट खोकर 64 रन बनाये। आशीष ने 3 और प्रतीक ने 2 विकेट लिये, जबाव में वारियर्स की टीम ने मैन ऑफ द मैच इकबाल खान की विस्फोटक बल्लेबाजी और यदुराज के तूफानी 30 रन की मदद से 6वें ओवर में ही 10 विकेट से जीत हासिल कर ली।
अन्य मैच में राइडर्स ने स्टाइर्क्स को 45 रन से हराकर मुकाबला जीता, कल के मैच में बल्ले से तहलका मचाने वाले अमीन ने आज गेंदबाजी में अपना हुनर दिखाया। राइडर्स ने शुभम के 44 व दिपांशु के 21 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 96 रन बनाये। अमनदीप ने 2 विकेट हासिल किये। जबाव में अमीन और दिपांशु की घातक गेंदबाजी के सामने स्टाइर्क्स 10वे ओवर में ही 51 रन पर ढेर हो गये। योगेश ने 21 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। मैन ऑफ द मैच अमीन ने 4 विकेट व दिपांशु ने 3 विकेट हासिल किये।

