खबरमध्य प्रदेश

विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों के सम्मान के साथ ही काव्य पाठ का आयोजन कर प्रभात साहित्य परिषद ने मनाया अपना वार्षिक उत्सव

प्रभात साहित्य परिषद जिला इकाई विदिशा के वार्षिक उत्सव एवं परिषद् के सचिव कवि सतेन्द्र सत्यज के जन्मदिन के सुअवसर पर परिषद् के अध्यक्ष दिनेश मोहन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में काव्य पाठ एवं कवियों का सम्मान समारोह का आयोजन चित्रगुप्त मंदिर के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं लायंस इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा के पूर्व अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपाल साहित्य परिषद के संस्थापक श्री रमेश नन्द जी एवं विशेष अतिथि परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद, मौजूद रहे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजा, अर्चन, वंदन, किया गया। तत्पश्चात साहित्य परिषद के पदाधिकारीयों द्वारा मंचासीन अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया। संस्था के सचिव कवि सत्येंद्र धाकड़ जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनका स्वागत सभी लोगों ने शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला के साथ ही गिफ्ट देकर किया। जिसमें लायंस क्लब विदिशा मेंन के अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, लायन अरुण कुमार सोनी, लायन डॉक्टर रवि साहू, लायन के सी प्रजापति, लायन घनश्याम स्वर्णकार, आदि विशेष रूप से रहे l कार्यक्रम में आमंत्रित ब्रह्माकुमारी सपना दीदी ने सभी उपस्थित कवियों को ज्ञान एवं ध्यान से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम के बीच में पधारे सभी के प्रिय भाजपा नेता मनोज कटारे जी ने “सत्यज”जी का शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से स्वागत करते हुए शुभकामनाओं के साथ अपना उदबोधन दिया l विदिशा के वरिष्ठ कवि निसार मालवी, कालूराम पथिक, शीलचंद पालीवाल, राजेन्द्र श्रीवास्तव, शाहिद अली, संतोष सागर, लायन अरुण कुमार सोनी,नज़ीर नूरी, चांद खां चांद, मयंक शर्मा, कोमल सिंह कोमल, श्रवण राठौर, सोबरन सिंह, दिनेश मोहन श्रीवास्तव, धुव्र शर्मा, नीलेश चतुर्वेदी, अशीष दुबे, सुमित सिंह, योगेन्द्र सिंह, अनुज भार्गव, शिखा रघुवंशी, प्रगति यादव, प्रियम आर्य,अजय राहुल, धर्म सिंह,मोहित भार्गव, देवराज प्रजापति, अंकित अहिरवार, निखिल अहिरवार, संस्था के संरक्षक राजेंद्र जैन आदि लोगों का काव्य पाठ बहुत ही सराहनीय रहा l हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजायमान हो गया । इसके अलावा अन्य कवियों ने भी तालियां बटोरी। शाम 5:00 बजे से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। मुख्य अतिथि श्री रमेश नंद जी ने कार्यक्रम आयोजकों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कवि ध्रुव शर्मा ने किया। कार्यक्रम के सूत्र धार,कवि सतेन्द्र धाकड़ ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button