खबरमध्य प्रदेश
प्रलय श्रीवास्तव ने उमंग सिंघार को भेंट की स्वरचित पुस्तकें
भोपाल।लेखक प्रलय श्रीवास्तव ने सोमवार को भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को अपनी दोनों पुस्तक क्रमशः “मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार” तथा “अभिव्यक्ति के चार दशक” की प्रति भेंट की।