प्रताप सिंह यादव अखिल भारतीय यादव महासभा (अहीर) के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

भोपाल। प्रताप सिंह यादव को अखिल भारतीय यादव महासभा” (अहीर) का युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। प्रताप सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक यादव व राष्ट्रीय चयन बोर्ड, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शिशुपाल यादव का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद् प्रकट करता हूं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के पश्चात हमारे प्रियजनों युवा साथियों ,के द्वारा आत्मीय स्वागत भोपाल में करने पर आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद ,आभार। आप सभी का सहयोग हमेशा इसी तरह बना रहे आप सभी का यही स्नेह बना रहे,यही मेरी ऊर्जा का स्रोत है, समाज सेवा के लिए मन में आए विचार को एक संबल तभी प्रदान होता है, जब आप सभी इसके आधार स्तंभ होते हैं, मेरा हमेशा प्रयास रहेगा समाज के हर सुख- दुख में समाज की साथ हूं, समाज की आवाज को, मजबूती से समाजहित में उठाने के लिए निरंतर प्रयास किया है,आगे भी आप सभी के सहयोग से करता रहूंगा, चाहे अहीर रेजिमेंट का मामला हो या फिर नशा मुक्ति अभियान से लेकर विभिन्न रूढ़िवादी प्रथाओं के खिलाफ जन जागृति इन सभी विषयों पर समाज के बीच में जाकर समाज को सशक्त व समृद्ध बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।मध्य प्रदेश सरकार को
यादव समाज का लिए श्री कृष्णा कल्याण बोर्ड बनना चाहिए।