भारतीय महिला टीम के विश्व कप जीतने की प्रार्थना प्रदोष काल मे किया भोलेनाथ का अभिषेक

भोपाल । सेवा संकल्प युवा संगठन ने मैच से पहले शिव स्तुति की गई ,भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एकदिवसीय विश्वकप फाइनल मैच रविवार को अफ्रीका से खेला जायेगा, संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया की संगठन के युवाओ ने शीतलदास की बगिया में स्थित भगवान भोलेनाथ का 11 किलो दूध से रुद्राभिषेक कर श्री शिव स्तुति की युवाओ ने हाथों में तिरंगा और महिला खिलाड़ियों पोस्टर के साथ अभिषेक किया और भारत माता का जय घोष लगाई संयोजक चेतन भार्गव और विवेक साहू ने बताया की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक विश्व कप नही जीता इस वर्ष हमारी टीम ने ऑस्टेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है जिससे पूरे देश मे हर भारतीय में उत्साह और उमंग है अभिषेक में महिलाओं भी शामिल हुई, सभी ने हर हर महादेव के साथ भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करे ऐसी कामना की प्रार्थना की
इस अवसर पर संगठन के राजेश गोयल, यश जैन, विवेक श्रीवास्तव और महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भी अभिषेक किया।


