मनोरंजन

भारतीय फिल्मों ‘जटाधरा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ पर भारी पड़ी ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’, रविवार को कमा डाले इतने करोड़

हॉलीवुड फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की शुरुआत कमजोर रही। हालांकि इस फिल्म का वीकएंड पर कलेक्शन बढ़ा है। आइए जानते हैं इसने रविवार को कितना कलेक्शन किया है?

Predator Badlands box office collection day 3 Hollywood film total earning
कई हॉलीवुड फिल्में दर्शकों को खूब भाती हैं। इन फिल्मों में ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ का नाम भी शामिल हो गया है। यह फिल्म सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तीन दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर लिया है। आइए जानते हैं इसने रविवार को कितना कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने पहले दिन 2.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसकी कमाई में काफी इजाफा हुआ। शनिवार को इसने 3.45 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसका टोटल कलेक्शन 8.4 करोड़ रुपये हो गया है।
प्रेडेटर बैडलैंड्स’ में दिखाया गया है कि एक ऐसी दुनिया है, जहां ‘याउतजा’ नाम के एलियन रहते हैं। ये लोग दूसरे ग्रह पर जाकर इंसानों और दूसरे जीवों का शिकार करते हैं। इसमें इंसान और एलियन के बीच जंग दिखाई गई है। यह साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है, जो दर्शकों को रोमांचित करती है।

वीकएंड पर बढ़ा रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ का कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर ‘जटाधरा’ को चटाई धूल

प्रेडेटर बैडलैंड्स’, ‘प्रेडेटर यूनिवर्स’ की नौवीं किस्त है। सबसे पहले इस फ्रेंचाइजी की फिल्म 1987 में ‘प्रेडेटर’ के नाम से रिलीज हुई थी। इसके बाद ‘प्रेडेटर 2’ (1990), ‘एलियन वर्सेज प्रेडेटर’ (2004), ‘रेक्वियम’ (2007), ‘प्रेडेटर्स’ (2010), ‘द प्रेडेटर’ (2018), ‘प्रे’ (2022) और ‘किलर्स ऑफ किलर्स’ (2025) जैसी किस्तें आ चुकी हैं। वक्त के साथ सभी फिल्में और बेहतर होती चली गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button