मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की सधी हुई शुरुआत, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

हॉलीवुड फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ पहले दिन तो भारतीय फिल्मों पर भारी पड़ी। अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में कुल कितनी कमाई कर ली है, चलिए जानते हैं।

hollywood movie Predator Badlands box office collection report day 2 Elle Fanning

हॉलीवुड की फैंटेसी और एक्शन से भरपूर फिल्में भारत में हमेशा से खास जगह रखती आई हैं। इस बार दर्शकों के बीच चर्चा में है नई साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत की है। 7 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिन में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। फिल्म की अब तक की कमाई कितनी पहुंच गई है, चलिए जानते हैं।

फिल्म ने भारत में पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था, जबकि दूसरे दिन भी फिल्म ने वैसा ही परफॉर्म किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक शनिवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिससे कुल दो दिनों में इसकी कमाई 4.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार को कोई भी भारतीय फिल्म हॉलीवुड की इस फिल्म की कमाई से ऊपर नहीं जा सकी।प्रेडेटर बैडलैंड्स’ एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है, जो दर्शकों को एक ऐसे ब्रह्मांड में ले जाती है जहां इंसान नहीं बल्कि ‘याउतजा’ (Yautja) नामक एलियन प्रजाति असली शिकारी हैं। ये प्राणी दूसरे ग्रहों पर जाकर इंसानों और खतरनाक जीवों का शिकार करते हैं। फिल्म में एक्शन, थ्रिल और सर्वाइवल के बीच इंसान और एलियन की जंग को बेहतरीन विजुअल्स के साथ पेश किया गया है।

फिल्म में एले फैनिंग और दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी मुख्य किरदारों में नजर आए हैं। दोनों कलाकारों की परफॉर्मेंस दर्शकों को सीट से बांधे रखती है। फिल्म का निर्देशन डैन ट्रैचनबर्ग ने किया है, जो पहले भी ‘प्रे’ (2022) और ‘10 क्लोवरफील्ड लेन’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। कहानी को पैट्रिक ऐइसन और डैन ट्रैचनबर्ग ने लिखा है, जबकि इसके निर्माता जॉन डेविस, मार्क टॉबरऑफ, बेन रोसेनब्लेट और ब्रेंट ओकॉनर हैं।

hollywood movie Predator Badlands box office collection report day 2 Elle Fanning
प्रेडेटर बैडलैंड्स’ दरअसल ‘प्रेडेटर यूनिवर्स’ की नौवीं फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1987 में ‘प्रेडेटर’ से हुई थी, जिसमें अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद ‘प्रेडेटर 2’ (1990), ‘एलियन वर्सेज प्रेडेटर’ (2004), ‘रेक्वियम’ (2007), ‘प्रेडेटर्स’ (2010), ‘द प्रेडेटर’ (2018), ‘प्रे’ (2022) और हाल ही में ‘किलर्स ऑफ किलर्स’ (2025) जैसी किस्तें आ चुकी हैं। हर फिल्म में तकनीक, विजुअल्स और कहानी की गहराई पहले से ज्यादा विकसित होती चली गई है, और ‘बैडलैंड्स’ इसी सिलसिले की सबसे आधुनिक और विजुअली शानदार प्रस्तुति कही जा सकती है।

भारत में दर्शकों की प्रतिक्रिया
हालांकि हॉलीवुड फिल्मों का भारत में बाजार सीमित है, फिर भी ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ को महानगरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हिंदी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश- चार भाषाओं में रिलीज होने से फिल्म की पहुंच और बढ़ गई है। मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ने इसे बड़े पर्दे पर एक विजुअल स्पेक्टेकल बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button