खबरमध्य प्रदेश

पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहिब के जन्मदिवस जष्ने ईद मीलादुन्नबी मनाने की तैयारियॉ पूरी , शहर जोष-ओ-ख़़रोष का माहौल, जूलूस कल 16 सितम्बर को निकाला जाएगा

भोपाल। ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चेयरमैन अहमद खुर्रम एवं संयोजक ईद मीलादुन्नबी समारोह के अब्दुल नफीस ने आज बताया कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहिब के पवित्र जन्मदिवस ईद मीलादुन्नबी का शानदार जष्न मनाने की तैयारियों को लेकर शहर के सभी में जोश-ओ-ख़रोष का माहौल है, ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी 16 सितम्बर को ईद मीलादुन्नबी का परंपरागत त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर में चौराहों सहित अनेकों स्थानों पर हरे झण्डे फेहराए जाएंगे और मस्जिदों, दरगाहों, खानकाहों, घरों, दुकानों पर चिरागॉ कर रोशनी की जाएगी तथा नियाज़, फातेहा, दरूद ख़्वानी, कुरआन ख़्वानी के बाद तबररूक तक़सीम किया जाएगा। ईद मीलादुन्नबी का परम्परागत विशाल मुख्य जूलूस 16 सितम्बर को दोपहर 02ः00 बजे मंगलवारा चौराहे से रवाना होगा जिसमें देश की अनेक हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा जिसमें हिन्दू उत्सव समिति के संतोष साहू जी, जय भारत बजरंग अखाड़ा खुशीपुरा के उस्ताद घनश्याम बाथम जी, खलीफा तुलसीराम कुशवाह जी, गणपति चौक मंगलवारा के अध्यक्ष श्री भंवरलाल प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कौशल जी का भी सम्मान किया जाएगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के कार्यक्रम संयोजक श्री अब्दुल नफीस ने इस संबंध में बताया कि 16 सितम्बर को ईद मीलादुन्नबी के परम्परागत जूलूस जलसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य एवं मध्य क्षेत्र के विधायक श्री आरिफ मसूद की सरपरस्ती में जूलूस का नेतृत्व ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद शहामीरी खुर्रम करेंगे तथा अनेक हस्तियॉ भी जूलूस में शामिल होंगी।

मुस्लिम क़ौम के खि़दमतगार श्री अब्दुल नफीस ने बताया कि 16 सितम्बर को सुबह से ही मोहल्लों, कॉलोनियों में ईद मीलादुन्नबी का जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा शहर की अनेक मस्जिदों, मदरसों, खानकाहों, दरगाहों, ज़ियारतगा में फातेहा दरुदशरीफ पड़ी जायेगी

उन्होने सभी शहरवासियों से 16 सितम्बर को दोपहर में 2 बजे मंगलवारा चौराहा पर पहुचकर ईद मीलादुन्नबी के जूलूस मे शामिल होने की पुर ख़ुलूस अपील की है। उन्होने बताया कि जूलूस का अनेक व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अखाड़ों के फनकार जूलूस में अपने-अपने कर्तब दिखा कर अपनी प्राचीन कला का प्रदर्शन भी करेंगे। अनेक स्थानों पर तबररूक भी तक़सीम किया जाएगा।

जुलूस बाद नमाज़ ज़ोहर मंगलवारा से प्रारंभ होकर छावनी, भारत टॉकीज़ चौराहा, सेंट्रल लायब्रेरी रोड से इतवारा चौराहा से इस्लामपुरा, बैण्ड मास्टर चौराहा, बुधवारा चारबत्तती चौराहा पर सामुहिक दुआ के साथ समापन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button