अध्यात्ममध्य प्रदेश
प्राचीन पहाड़ी मंदिर पर गणेश उत्सव की तैयारी जोरों पर
विद्युत साज सज्जा का कर सजाया जा रहा है मंदिर आरती के टाइम में किया परिवर्तन

भोपाल।प्राचीन खेड़ापति माताजी खेड़ापति हनुमान जी महाराज मंदिर पहाड़ी पर रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश पूरे परिवार के साथ विराजमान है 7 सितंबर से गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहे है कोलार का जनमानस भगवान गणेश कि आरती में हर वर्ष भारी संख्या में शामिल होता है माता बहने बढ़चढ़ कर आरती में सम्मिलित होती है माता बहनों की इक्षानुशार ओर कोलार के भक्तजन ज्यादा से ज्यादा आरती में सामिल होकर धर्म लाभ ले सके! इसके लिए पहाड़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्यम मीना ने गणेश उत्सव के प्रथम दिवस से अनंत चतुर्थी तक आरती का समय परिवर्तित कर प्रातः की 7 बजे से परिवर्तित कर आरती 9 बजे से गई इसी तरह सायकाल की आरती 8 बजे से परिवर्तित कर सायकल 7 बजे की गई हैं समस्त गणेश भक्तजन सादर आमंत्रित है!
जारी!
कार्यालय प्रभारी
मनोज रायकवार