ज्योति कलश यात्रा एवं युवा चिंतन शिविर की तैयारी चरम पर

भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के अंतर्गत 1 अगस्त को भोपाल में ज्योति कलश यात्रा का पदार्पण हो रहा है एवं 26 से 28 अक्टूबर तक संपन्न होने वाले युवा चिंतन शिविर की तैयारी के अंतर्गत आज
प्रथम कार्यक्रम कंफर्ट कॉलोनी अयोध्या नगर में 24 घरों में गायत्री यज्ञ , पौधारोपण एवं देव स्थापना का क्रम ओपी विश्वकर्मा एवं भाइयों बहनों की टोली द्वारा संपन्न हुआ। दूसरा कार्यक्रम भोपाल के 98 क्वार्टर माता मंदिर गोकुल धाम कालोनी प्लेटिनम प्लाजा न्यू मार्केट में 16 घरों यज्ञ, पौध रोपण जन एवं व्यसन जागरण रैली का आयोजन हरिशंकर राय एवं बहनों की टोली द्वारा संपन्न हुआ। तीसरा कार्यक्रम श्री श्याम शर्मा जी जिला समन्वयक के मार्गदर्शन में बिरला मंदिर परिसर में पत्रिका समूह एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान में का पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
चौथा सीहोर जिले में जिला स्तरीय युवा उन्नयन कार्यशाला भोपाल के युवा टीम डॉ दयानंद समेले के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। पांचवा कार्यक्रम इंदौर में उप जोन स्तरीय युवा उन्नयन कार्यशाला अमर धाकड़ जी की टीम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।। छठा कार्यक्रम प्रति रविवार अनुसार शाम 4 से 6 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ पर युवा ऊर्जा समागम अजय शर्मा जी , अमरीश पाठक जी की टीम द्वारा संपन्न हुआ।
यहां यह बताना आवश्यक है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की गुरु माता वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के 100 वर्ष एवं अखंड दीपक के 100 वर्ष 2026 में होने जा रहे हैं जिसमें शताब्दी वर्ष के अंतर्गत गुरुदेव के विचारों ओर गायत्री परिवार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत एक अगस्त से भोपाल जिले में शांतिकुंज से चलकर ज्योति कलश रथ का आगमन हो रहा है जिसके भ्रमण के लिए भोपाल में रूट मैप बनाने के लिए सघन संपर्क परिजनों के द्वारा किया जा रहा है ।
दूसरी और मध्य प्रदेश 55 जिलों जिसमें प्रत्येक जिले से चयनित नए 50 युवा का प्रांतीय स्तर का युवा चिंतन शिविर भोपाल के शारदा विहार आवासीय विद्यालय में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक संपन्न होने जा रहा है इसके लिए उपजोन ,जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर तक युवाओं की उन्नयन कार्यशाला के माध्यम से नए युवाओं का पंजीयन किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रमो गति देने के वरिष्ठजनों सतत् मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है , श्री राजेश पटेल मध्य प्रदेश जोन समन्वय श्री आरके गुप्ता जी आरपी हजारी जी, सदानंद आंबेकर जी,से अशोक सक्सेना जी विनोद गुप्ता जी आदि।
*कार्यक्रमों का उद्देश्य:* मनुष्यों में सत्य प्रवृति संवर्धन एवं दुष प्रवृति उन्मूलन करना, युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ कर देश के नव निर्माण में नियोजित करना,व्यसन मुक्ति समाज,पर्यावरण संतुलन,समाज में समरसता स्थपित करना। जाति वंश सब एक समान। नर ओर नारी एक समान।