ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री मोदी जी का तीसरा कार्यकाल: विजय जेवल्या

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लगातार तीसरी बार सरकार बनने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने कहा कि देश ने अपने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास किया है देश में 62 वर्षों के बाद लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में अनेकों विकास कार्य हुए हैं देश के प्रभाव का डंका पूरे दुनिया में बजा है
इन विकास के कार्यों से हमारा मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं है नेशनल हाईवे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि ,जनधन योजना ,उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन योजना समेत अनेकों योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ लाभार्थी तक पहुंच रहा है उन्हें पूरा विस्वास के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार देश में चल रहे विकास रूपी पहिए को रोकने नहीं देगी और देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर रहेगा
युवा नेता विजय जेवल्या ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए मतदान किया था और हरदा बैतूल लोकसभा के मतदाताओं के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार सांसद दुर्गादास उईके ने जीत दर्ज की और केंद्र सरकार ने लोकसभा को मंत्री का जो तोहफा दिया उसे आज हरदा बैतूल लोकसभा और प्रदेश में जश्न मनाया गया उईकेजी की यह जीत उनकी सरलता ,सौम्यता कर्मठता,ईमानदारी के साथ मोदी सरकार एवं प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के साथ भाजपा के प्रदेश एवं जिला संगठन के एक-एक कार्यकर्ता की जमीनी कार्य की जीत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विकास पुरुष है जिन्होंने पूरी दुनिया में हमारे देश का मान सम्मान बढ़ाया है