खबरमध्य प्रदेशराजनीतिक

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की तुलना दुनिया के किसी भी नेता से नहीं हो सकती : विधानसभा अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह तोमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विकास के प्रति व्यापक सोच ओर ग़रीबी दूर करने की है ललक

 

भोपाल/ग्वालियर 1 अक्टूबर । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से प्रारंभ हुआ सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज शनिवार को बाल भवन में भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम के प्रारंभ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपध्याय के चित्र पर मालार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया।

संगोष्ठी में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर संभाग के प्रभारी श्री विजय दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन, श्री देवेश शर्मा, श्री जयप्रकाश राजोरिया, श्री विनय जैन, श्री विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा हमें गर्व है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें 1951 से, जब से हमारा राजनीतिक सफर शुरू हुआ है, हमें समृद्ध नेतृत्व ही मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला है उनके जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाता रहा है। इस बार भी हम सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं।

उन्होंने कहा हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंच निष्ठा में विश्वास रखते हैं। इन्हीं पंच निष्ठा में से एक है एकात्मक मानववाद। एकात्मक मानववाद ही ऐसा विचार है जिसमें दुनिया की सभी चुनौतियों का समाधान है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल भी देखा है और उनके नेतृत्व में गुजरात की तरक्की और समृद्धि भी हमारे सामने है। विकास की व्यापक सोच और गरीबों के प्रति उनकी ललक हमें देखने को मिलती है। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहां की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा भूटान से शुरू की थी। भूटान एक बहुत छोटा सा देश है। इस विदेश यात्रा से कई संदेश दुनिया को गए। एक बड़ा संदेश तो यही गया कि पड़ोसियों के प्रति हमारा क्या धर्म होना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी आज जो भी काम करते हैं, पूरी दुनिया उनके कदमों को तोलती है बल्कि उसे पर रिसर्च भी करती है। क्योंकि उनके हर कदम के पीछे व्यापक सोच और इसके दूरगामी परिणाम होते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया तो बहुत से लोगों ने इसे हल्के में लिया। लेकिन आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रेटिंग मोदी जी के इसी अभियान की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट में इस अभियान को न सिर्फ सराहा बल्कि इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम माना है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सिलसिलेवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए कहा देश में ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिन्हें सरकार की योजनाओं और अन्य कार्यों का लाभ नहीं मिल रहा हो। गरीबी दूर करने के प्रयास लगातार हो रहे हैं और देश समानता की ओर बढ़ रहा है। आयुष्मान योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। आदिवासियों के छोटे-छोटे समूह जो देश की आबादी में 27 लाख है, उनके जीवन स्तर में बदलाव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता का परिचायक है। उन्होंने कहा इसराइल और फलस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है इसी तरह रूस और यूक्रेन में भी युद्ध का दौर रहा लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इन देशों में गए और नेतृत्व की प्रखरता और कूटनीति का परिचय दिया। उन्होंने कहा आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कदमों को आशा भरी निगाहों से देखती है। चाहे देश छोटा हो या बड़ा, नजरे झुका कर या नजरे उठाकर बात नहीं करते बल्कि उस देश के नेतृत्व से आंख में आंख डालकर बराबरी से बात करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button