स्वास्थ्य सेवाओं की करें विधिवत मॉनिटरिंग – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक व्यापक, सुदृढ़ और आधुनिक स्वरूप देने के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड, आपातकालीन सेवाएँ, प्रसूति कक्ष, ओपीडी तथा अन्य स्वास्थ्य इकाइयाँ पूर्ण दक्षता, पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ संचालित हों।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता और जिम्मेदारी की भावना से कार्य किया जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने टेली मेडिसिन सेवा की जानकारी भी प्राप्त की। बताया गया कि टेलीमेडिसिन सेवा प्रारंभ कर दी गई है तथा इसे और व्यापक स्वरूप देने की दिशा में कार्य जारी है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि टेली मेडिसिन के माध्यम से अब ग्रामीण अंचलों तक भी विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श सुलभ हो सकेगा, जिससे मरीजों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जनरल सर्जरी, प्रसूति सेवाओं, डायलिसिस, ब्लड बैंक, कीमोथेरेपी यूनिट, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, ओपीडी संचालन और कैंसर मरीजों के उपचार की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण एवं फीडबैक प्रणाली अपनाई जाए। उन्होंने चिकित्सालय में आउटसोर्स पदों की भर्ती की स्थिति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि सभी रिक्त पदों पर योग्यता के अनुसार शीघ्र नियुक्तियाँ की जाएँ ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई व्यवधान न रहे। उन्होंने चिकित्सालय की स्वच्छता, प्रबंधन व्यवस्था, शव वाहन, एंबुलेंस, इमरजेंसी डॉक्टर एवं स्टाफ की उपलब्धता की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता, समय पर उपचार और पारदर्शी प्रबंधन – ये तीनों किसी भी अस्पताल की विश्वसनीयता के प्रमुख आधार हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं के मैदान पर प्रभावी क्रियान्वयन से ही जनता को वास्तविक लाभ मिल सकता है। बैठक में मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।