खबरमध्य प्रदेश
जिन बहनों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है जिनको आपने लाड़ली बहना बनाया है उनकी रक्षा कीजिए अन्यथा इस्तीफ़ा दीजिए


भोपाल,23 जुलाई.आज जिला अध्यक्ष शहर महिला कांग्रेस श्रीमती संतोष कसाना के नेतृत्व में रोशन पूरा पे दोपहर 1 बजे विरोध प्रदर्शन किया गया कसाना ने कहा कि रिवा में जो दो महिलाओं को मुरम डाल के दबाने की कोशिश की गई है वो बहुत ही शर्मनाक घटना है मध्य प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है माननीय मुख्यमंत्री जी से कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी जागिए कुम्भकरण की नींद से उठीए और जिन बहनों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है जिनको आपने लाड़ली बहना बनाया है उनकी रक्षा कीजिए अन्यथा अपने पद से इस्तीफ़ा दीजिए.



