खबरमध्य प्रदेश

पटेल नगर भोपाल में जलसंकट से परेशान रहवासियों का प्रदर्शन*

Ó

*कॉलोनाइजर समेत शासन को सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर चक्काजाम की दी चेतावनी*

भोपाल के रायसेन रोड स्थित पटेल नगर के रहवासी बुनियादी और मूलभूत सुविधा जलप्रदाय के संकट से जूझ रहे है। जिससे नाराज लोगों ने बुधवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही कॉलोनाइजर गंधर्व लैंड एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में हस्ताक्षरित ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया। रहवासियों के अनुसार गत वर्ष से कॉलोनी के कई घरों में दुर्गंधयुक्त, पीला एवं दूषित पानी आ रहा है। वर्षा ऋतु के दौरान इन समस्याओं में वृद्धि होने लगती है। जिससे परिवार के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। नाराज रहवासियों ने शासन और कॉलोनाइजर को चेताया है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कॉलोनी वासी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे।

वर्तमान में 90 एकड़ में फैली संपूर्ण कॉलोनी सेक्टर A से लेकर F तक अनियमित, असमय एवं अस्थिर जल प्रदाय के कारण जल आपूर्ति संकट से जूझ रही है। कॉलोनी में जल प्रदाय का कोई निर्धारित समय नहीं है। जबकि कई-कई दिनों तक जल आपूर्ति बंद रहने से लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते हैं। विधिवत एडवांस जलकर स्थानीय कॉलोनाइजर कार्यालय प्रबंधक के पास वार्षिक जमा कराया जाता है, जिसके बाद भी लोग समस्याग्रस्त हैं।

कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि दूषित जल भराव, जल परीक्षण, स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल बहाल करने हेतु शीघ्र उपचारात्मक कार्रवाई के साथ निर्धारित समय पर, दैनिक एवं उचित अवधि तक जल प्रदाय व्यवस्था कराई जाए। वहीं रहवासियों ने शासन और कॉलोनाइजर को चेताया है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कॉलोनी वासी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे।

गौरतलब है कि दैनिक जरूरतों एवं पेयजल आपूर्ति गंधर्व लैंड एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के उत्तरदायित्व में भोपाल नगर पालिक निगम द्वारा प्रदाय नर्मदा लाइन के बल्क कनेक्शन जल आपूर्ति पर निर्भर है। इस हेतु कॉलोनी जो गंधर्व लैंड एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की विकास नीतियों के तहत नियोजित है, परंतु निजी कॉलोनाइजर की उदासीनता के चलते रहवासियों की पेयजल सुरक्षा व जल संकट एवं समयानुसार जल आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button