बंगला देश मे हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज भोपाल गणेश मंदिर छोला नाका पर सकल हिंदू समाज द्वारा जन-आक्रोश रैली निकाली और बंगलादेश मे जिंदा जला दिए गए हमारे हिन्दू भाई दीपूचन्द्र दास जी को श्रधांजलि अर्पित की गई तथा गौतम नगर थाना प्रभारी जी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम बंगला देश मे हिन्दुओ पर अत्याचार रोकने के लिए उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया ! इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में नागरिक बंधु , माताएं बहने उपस्थित रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाज सेवी महेश राठौर जी, राजेश मैथिल जी, मुकेश मेर, पुरन कनोजिया, जुगल किशोर श्रीवास , राजेश कनोजिया, बसंत गोस्वामी, अशोक कुशवाह, चित्तर श्रीवास, अनिल चौहान, महेंद्र कुशवाह, गीता माली, मनोज कुशवाह, हेमराज सिंह मेर, दुर्गेश कुशवाह, राहुल भदौरिया, रोहित सावले, सरस्वती सेंगर, गुलाब मौर्य, आदि नागरिक बंधु उपस्थित रहे।



